आईटीआई साकेत में 13वें विवेक पांडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 

पहले दिन टूर्नामेंट में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड और ग्रीन ने अपने अपने मैच जीते

मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में सोमवार से 13वें ऑल इंडिया विवेक पांडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। पहले दिन टूर्नामेंट में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड और ग्रीन ने अपने अपने मैच जीते।             पहला मैच 7 से 10 साल वर्ग की टीमों के बीच हुआ। इसमें आईटीआई जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसमें अवनीष ने 44, अरनव ने 38, रकीब ने 36 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से मोहसिन ने 3 व शिवम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और 4 विकेट से मैच जीता। इसमें शिवम ने 47, राघव ने 40 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में शॉर्य और विवेक ने दो-दो विकेट लिए। दूसरा मैच ऋषभ ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ। इसमें ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसमें मन्नत ने 40, अरशान व हमजा ने 31-31 रन बनाए। गेंदबाजी में ब्लू की ओर से उवेश ने 4, प्रसंग व सादिक ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू की टीम 19.4 ओवर में 154 रनों पर आउट हो गई। ग्रीन ने 11 रनों से जीत प्राप्त की। इसमें सौहार्थ ने 37, उत्तम ने 33 रनों का योगदान दिया। अब्दुल ने 4, भानु व अंकुर ने एक-एक विकेट लिया। मैच से पहले मुख्य अतिथि आनंद कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरूआत की। इस मौके विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मनित किया गया। यहां आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज मंगलवार को लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts