फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आर सी गुप्ता के मार्गदर्शन में चतुर्थ राष्ट्रीय फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अंतर्गत फार्माकोलॉजी विभाग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं हेतु  एक पोस्टर प्रतियोगिता तथा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस वर्ष फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह की थीम "रोगी सुरक्षा के लिए ADR संस्कृति का निर्माण" है, इसी विषय पर छात्र-छात्राओं  ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाये, जिन्हें  डॉ.आभा गुप्ता, डॉ प्रीति सिन्हा एवं डॉ संतोष मित्तल ने निर्णायक मंडल के रूप में सभी पोस्टरों का आकलन किया एवं विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। 

इसी क्रम में फार्माकोलॉजी विभाग के परास्नातक छात्र डॉ देवेंद्र भारती ने दवाओं के उपभोग से होने वाले दुष्प्रभाव विषय पर एवं उन्हें सूचित करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पर प्रकाश डाला। उपरोक्त कार्यक्रम में फार्मोकोलॉजी विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका शर्मा, डॉ पिंकी विश्वकर्मा, डॉ राज कुमार गोयल,डॉ आर के पांडेय, एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में फार्माकोलॉजी विभाग के समस्त परास्नातक छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts