गंग नहर में पांच युवक बहे, तीन को बचाया, दो डूबे, दोनों की तलाश जारी

 परिजनों में मचा कोहराम ,परिवार में शादी

 . मेरठ। सरधना की गंग नहर में नहा रहे पांच युवक अचानक  पानी के तेज बहाव में बहते चले गए। शोर शराबा होने पर वहां नहा रहे दूसरे लोगों ने इनमें से तीन युवकों को तो बचा लिया लेकिन दो युवक तेज बहाव के चलते बहते चले गए। घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई।  पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को फौरन नहर में उतार कर दोनों युवकों की तलाश शुरू करवाई।
 बताया जाता है कि बहने वाले दोनों युवक आपस में ममेरे भाई थे। डूबने वाले दोनों युवकों में थाना सदर बाजार भूसा मंडी निवासी शाहवेज (18) और दूसरा सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी फैजान (16) थे। बताया जाता है कि इन लोगों के परिवार में बुधवार रात शादी भी थी। डूबने वाले दोनो युवकों के परिजनों का   रो रो कर बुरा हाल है। उधर गंग नहर में पानी ज्यादा होने के कारण गोताखोर को भी डूबे युवकों को तलाश करने में परेशानी हो रही है। शाहवेज के मामा के बेटे की शादी थी और बुधवार की शाम बारात मेरठ जानी थी। घर में खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल गया। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts