पोषण सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं ने न्यूट्रियस डायट्स फॉर इवरीवन थी पर बनाए पोस्टर

कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालयमें पोषण सप्ताह 2024 का  आयोजन

मेरठ।  कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में पोषण सप्ताह 2024 का  आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाना और समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाना था। पोषण सप्ताह का आयोजन 1 सितंबर से 7 सितंबर तक किया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा न्यूट्रियस डायट्स फॉर everyone theme पर पोस्टर बनाया गया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. विनीता गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित पोषण की आवश्यकता है। हमें अपने भोजन में आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ स्वस्थ और सशक्त बन सकें।"पोषण सप्ताह के दौरान महाविद्यालय में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में छात्राओं ने विभिन्न रंग-बिरंगे पोस्टरों और स्लोगनों के माध्यम से संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए  सुश्री सन्ध्या यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें आने वाले समय में भी इसी प्रकार की जागरूकता फैलानी चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनीता गुप्ता  और समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा राय थी। संगीत विभाग की डॉ अल्पना की सहयोगात्मक उपस्थिति रही।महाविद्यालय की छात्राओं और स्टाफ ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पोषण के महत्व को समझने व दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts