राहुल गांधी ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा
पलक झपकते ही आपकी कमाई अडाणी ग्रुप के मुनाफे और संपत्ति में बदल सकती है
नयी दिल्ली,एजेंसी। क्या आपने मोदी जी की जादुई तरकीब के बारे में सुना है? पलक झपकते ही आपकी सारी मेहनत की कमाई अडानी ग्रुप के मुनाफे और संपत्ति में बदल सकती है।
आप कड़ी मेहनत करते हैं, पैसे बचाते हैं और उसे बैंकों में सुरक्षित रखते हैं। ये बचत आपके सपनों, आपके बच्चों के भविष्य और आपके आपातकालीन बैकअप का प्रतिनिधित्व करती है।
अब, बैंक इस पैसे को बड़ी कंपनियों को उधार देते हैं। लेकिन कभी-कभी, ये कंपनियां ऋण चुका नहीं पाती हैं। आम तौर पर, बैंक जितना संभव हो उतना वसूलने की कोशिश करते हैं। लेकिन यहां मोदी जी की जादुई तरकीब सामने आई...
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 10 कंपनियों को ₹61,832 करोड़ का ऋण दिया था। लेकिन एक ही झटके में मोदी जी ने सुनिश्चित कर दिया कि ये कंपनियां अडानी ग्रुप को ₹16,000 करोड़ में बेच दी जाएं - जो कि उनके बकाया का एक छोटा सा हिस्सा है। इसका मतलब है कि उनका ऋण अनिवार्य रूप से माफ कर दिया गया।इन कंपनियों के पास बंदरगाह, बिजली संयंत्र और मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में प्रमुख संपत्तियां शामिल हैं। सरल शब्दों में कहें तो बैंकों में सुरक्षित रखे गए आपके ₹46,000 करोड़ अब अडानी ग्रुप को उपहार में दे दिए गए हैं। यह वह जादुई चाल है जिसे हम देख रहे हैं।
No comments:
Post a Comment