डीजे, डीएम व एसएसपी ने किया नारी निकेतन व सूरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण
मेरठ। बुधवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन टाडा द्वारा राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) व सूरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) में बच्चो से वार्ता कर उनसे पढाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने वहां रसोई घर सहित तमाम व्यवस्थाओ को देखा व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सूरजकुंड बालगृह पर जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बच्चो को कपडे वितरित किये। उन्होने वहां साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर नारी निकेतन, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment