'वर्ल्ड हार्ट डे' पर जांच में ब्लड प्रेशर के कई मरीज मिले
जिला चिकित्सालय पर किया गया जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया। इसके अंतर्गत जनपद के जिला चिकित्सालय पर जन-जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डा. सुदेश कुमारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया व नोडल अधिकारी डा. कांति प्रसाद द्वारा किया गया।
शिविर में लगभग 165 आने वाले सभी लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, ओरल हेल्थ आदि से संबंधी जांच व उपचार किया गया। जिसमें 12 पुरुष व 48 महिलाओं की जांच में शुगर, जबकि 10 पुरुष व 30 महिलाओं को बीपी अधिक पाया गया। साथ ही 70 लोगों की ओरल स्क्रीनिंग की जांच की गई। साथ ही जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वर्ल्ड हार्ट डे से संबंधित जांच शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 345 जांच के लिए आए। कुल 15 पुरुष व 45 महिलाओं की बीपी अधिक पाई गई। डा. पीके बंसल व डा. प्रीति त्यागी ने लोगों को नियमित योग, दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन व खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल व कॉलेज में भी पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment