वन विभाग की टीम ने उल्लू को बचाया 

 मेरठ। अग्रसेन विहार शास्त्री नगर मेरठ में एक उल्लू की  eastern barn owl (Tyto javanica) प्रजाती पतंग के प्रतिबंधित मांझे में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची ।

 उल्लू जर्ज़र हुई पानी की टंकी पर ऊपर प्लास्टिक मांझे में फसा दिखाई दिया जिस पर चढ़ कर उल्लू को सुरक्षित निकलना बहुत मुश्किल् था 2 घंटे के प्रयास में उल्लू को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया । प्लास्टिक मांझे को अथक प्रयास से उल्लू के पंजो से निकला गया  व प्राथमिक उपचार किया गया । स्थानीय नागरिकों के द्वारा बताया गया की इस उल्लू की फैमिली भी वही रहती जिस कारण से उसको वही प्रकृतवास में छोड़ दिया गया । साथ ही लोगों को जागरूक किया गया की वो प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझे का उपयोग न करें  पक्षियों की सुरक्षा का ध्यान रखें ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts