बीए बीकॉम के साथ करें बी बीए एवं बीएससी के साथ करें बी सी ए: इग्नू

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर: प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज

मेरठ।
  सोमवार को मेरठ कॉलेज स्थित इग्नू केंद्र में दोपहर 12:00 बजे इग्नू से संबंधित विभिन्न प्रोफेसर एवं असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा हुई कि किस प्रकार इग्नू के विभिन्न रोजगार परक कोर्स में स्टूडेंट एडमिशन लें ताकि उनकी रोजगार हासिल करने की क्षमता ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ ही बढ़ती चली जाए।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इग्नू केंद्र के समन्वयक  प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने कहा कि छात्रों के मध्य इस बात का प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है कि अब स्नातक और परास्नातक का छात्र एक साथ दो डिग्री प्राप्त कर सकता है। उन्होंने इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यू जी सी ने 2021 में यह नोटिफिकेशन जारी किया था कि कोई भी डिग्री कॉलेज का छात्र एक साथ दो डिग्री प्राप्त कर सकता है और यह पूर्णतया नियमानुसार और विधि सम्मत है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की यदि बी ए और बीकॉम के छात्र इग्नू से अपनी ग्रेजुएशन करते-करते ही बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी बी बी ए भी कर लें तो जैसे ही उनका बीकॉम पूरा होगा उसी के साथ-साथ उनका प्रोफेशनल कोर्स बी बी ए भी पूरा हो जाएगा अर्थात 3 वर्षों में ही उनके पास एक परंपरागत डिग्री होगी और एक रोजगार परक डिग्री होगी। इससे उनकी रोजगारपरकता रोजगार के क्षेत्र में अवश्य बढ़ जाएगी। इसी प्रकार बीएससी करने वाले छात्र  बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में इग्नू में प्रवेश लेते हैं तो उनका बीएससी कोर्स पूरा होते-होते बीसीए कोर्स भी पूरा हो जाएगा और उनके पास भी एक परंपरागत डिग्री होगी और एक प्रोफेशनल डिग्री होगी जिससे निश्चित ही उनके स्किल की मांग से उन्हें फायदा होगा। इसी प्रकार एमकॉम के छात्र इग्नू से एम बी ए कर सकते हैं और एमएससी के छात्र एमसीए। इग्नू केंद्र के सह समन्वयक डॉक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान में इग्नू के विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है। एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है और किसी भी इंटरनेट कैफे पर जाकर ऑनलाइन ऐडमिशन लिया जा सकता है। सह समन्वयक डॉ सीमा ने बताया कि छात्र इग्नू वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एवं डिस्टेंस एजुकेशन के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। मेरठ कॉलेज के इग्नू केंद्र का कोड 2728 है, जो की एडमिशन लेते समय समर्थ पोर्टल पर भरना पड़ता है। डॉ दयानंद द्विवेदी ने बताया कि इग्नू में वर्ष में दो बार प्रवेश होते हैं जुलाई में और जनवरी में। पिछले 1 वर्ष  में इग्नू में प्रवेश लेने वालों की संख्या 36 लाख तक जा पहुंची है इग्नू समन्वयक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया की न केवल संपूर्ण देश में इग्नू काम कर रहा है बल्कि भारत से बाहर भी 46 देश में इग्नू इस समय एक बड़ा शिक्षा प्रदाता संगठन है। इग्नू के डिग्री डिप्लोमा एवं बी एड उच्च गुणवत्ता युक्त है और पूरी तरह वैध हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर संजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, वेंद्र कुमार  घनश्याम यादव,  सेवाराम एवं विपिन, अमित,  प्रेमपाल का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts