मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को दो घंटे में पकड़ा

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ​सरस्वती लोक से दिल्ली रोड जा रहे युवक से ​दो बदमाशों ने फोन लूट लिया। पुलिस ने दो घंटे बाद ही दोनों ​आरोपियों को ​गिरफ्तार ​करके जेल भेजा दिया। मोबाइल फोन के साथ लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया गया है।

माधवपुरम निवासी विशाल यादव ​रविवार को तहरीर दी थी कि वह सरस्वती लोक से दिल्ली रोड जा रहा था, तभी पीछे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और मेरा मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ​ने मुकदमा दर्ज करते हुए टीम गठित की और दो घंटे के भीतर ही दोनों ​बदमाशों को लूटे गए मोबाइल फोन और ​मोटरसाइकिल समेत शहीद मंगल पाण्डे गर्ल्स डिग्री कालेज के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में ​रिहान गार्डन लिसाड़ी गेट ​के नदीम और मदीना कालोनी निवासी सरताज शामिल हैं। ​दोनों बदमाशों पर थाना ब्रह्मपुरी में पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts