गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मुजफ्फरनगर में शोरूम का उद्घाटन किया

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मुजफ्फरनगर में शोरूम का उद्घाटन कर पर्यावरण के अनुकूल भविष्‍य को बढ़ावा दिया

मुजफ्फरनगर: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में अग्रणी कंपनी ने मुजफ्फरनगर में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन कर शहर में कदम रखा है। यह रणनीतिक विस्‍तार कंपनी के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है, क्‍योंकि इसके द्वारा उत्‍तर प्रदेश के मध्‍यभाग में यातायात के स्‍थायी समाधानों की पेशकश की जा रही है। नया शोरूम अर्जुन एंटरप्राइजेज के बैनर तले काम करेगा। यह रुड़की रोड रॉयल एनफील्‍ड शोरूम के पास राधा स्‍वामी सत्‍संग भवन के सामने मुजफ्फरनगर में स्थित है। यह सुविधा 950 वर्गफीट के क्षेत्र में फैली है और ग्राहकों को गोदावरी के अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों का शानदार अनुभव देगी।  

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने शहर में कंपनी के कदम रखने पर अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘‘आज का‍ दिन मुजफ्फरनगर के परिवहन क्षेत्र में बदलाव करने वाला पल लेकर आया है। अपने एक्‍सक्‍लूसिव शोरूम को लॉन्‍च करते हुए, हम शहर में ग्रीन ट्रांजिट की क्रांति को जन्‍म दे रहे हैं। हमारे अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों में स्‍थायित्‍व एवं प्रदर्शन का संयोजन नजर आता है। हमने ऐसे भविष्‍य का सपना देखा है, जिसमें मुजफ्फरनगर की हर गली इलेक्ट्रिक यातायात की शांति एवं क्षमता से लैस हो। जहाँ शुद्ध हवा एक नियम बने, कोई अपवाद नहीं। यह शोरूम किसी रिटेल स्‍पेस से कहीं बढ़कर है; यह मुजफ्फरनगर को अधिक शुद्ध, हरित एवं समृद्ध बनाने का रास्‍ता है।’’ 

शहर के पहले एक्‍सक्‍लूसिव गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स शोरूम के तौर पर अर्जुन एंटरप्राइजेज अपने ग्राहकों के लिये अनूठे प्रस्‍ताव की पेशकश करता है। डीलरशिप में स्‍पेयर पार्ट्स की इनवेंटरी का पूरा स्‍टॉक और एक अत्‍याधुनिक सर्विस सेंटर है। इससे सुनिश्चित होता है कि मुजफ्फरनगर में गोदावरी ईवी के मालिकों को बिक्री के पश्‍चात फौरन एवं शानदार सहयोग मिल सके। इसके अलावा, शोरूम भुगतान के सभी तरीकों को स्‍वीकार करता है और यहाँ ग्राहकों के लिये खरीदारी की प्रक्रिया आसान रहती है। 

अर्जुन एंटरप्राइजेज के मालिक अर्जुन कुमार ने इस भागीदारी पर अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘‘गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ भागीदारी करना मुजफ्फरनगर में परिवहन के क्षेत्र में बदलाव लाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हमारा शोरूम इस क्षेत्र में ईवी की क्रांति‍ का प्रमुख केंद्र बनेगा। हम वाहनों की बिक्री के अलावा लोगों की जीवनशैली में बदलाव की पेशकश भी कर रहे हैं। इस प्रकार हर नागरिक पर्यावरण का हितैषी बन सकता है। अपने विशेषज्ञ स्‍टाफ, सर्विस के लिये अनेक सुविधाओं और इब्‍लू ईवी की पूरी रेंज के साथ हम इलेक्ट्रिक यातायात को मुजफ्फरनगर के हर निवासी की पसंद नहीं, बल्कि पहली पसंद बनाने के लिये तैयार हैं। यह किसी शोरूम के लॉन्‍च से बढ़कर है- यह हमारे शहर के लिये एक नये और इलेक्ट्रिफाइड जमाने की शुरूआत है।’’

इस शोरूम में गोदावरी के इलेक्ट्रिक वाहनों का एक प्रभावशाली लाइनअप होगा, जिसमें इब्‍लू मॉडल्‍स की पूरी रेंज प्रदर्शित की जाएगी। ग्राहकों को इन वाहनों के बारे में जानकारी लेने और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के भविष्‍य का अनुभव करने का मौका मिलेंगा। मुजफ्फरनगर में यह रणनीतिक विस्‍तार पूरे भारत में यातायात के स्‍थायी समाधानों को पहुँचाने के लिये गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। कंपनी लगातार अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्‍तार कर रही है और इसका लक्ष्‍य इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी के लिये अधिक सुलभ बनाना है। इसके साथ ही कंपनी अधिक स्‍वच्‍छ एवं हरियाली से भरपूर भविष्‍य में योगदान देना चाह‍ती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts