गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को लेकर एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन
जमुनानगर की घटना पर फूटा सपाइयों का गुस्सा
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित जमुना नगर में हुए सामूहिक गैंगरेप की घटना के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों को साथ लेकर यह प्रदर्शन किया।
पार्टी की जिला और महानगर इकाई के साथ साथ पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को नारेबाजी करते हुए एसएसपी दफ्तर पहुंचे और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा और एसएसपी से पीड़िता के परिजनों की वार्ता भी कराई। प्रदर्शनकारी लगातार आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा सरकार सत्तासीन हुई है तब से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनका हक दिलाने के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी। एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में बारीकी से जांच करा कर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गुड्डू चौधरी, डॉ. कय्यूम अली, सरदार परविंदर सिंह ईशु ,संजीव यादव, दीपक सिरोही, इकराम बालियान, मुमताज आलम और शाहिद सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment