मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर
मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने भेंट की और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए मांग पत्र दिया।
उन्होंने मेरठ की लाइफ लाइन इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य, मेरठ गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ सोनीपत को जोड़ने हेतु काली नदी से लेकर बागपत रोड तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य की मांग के साथ साथ मेरठ विकास प्राधिकरण के तीन योजनाएं गंगानगर, लोहिया नगर, वेदव्यासपुरी में किसानों के बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि की मांग भी की।सोमेंद्र तोमर ने शताब्दीनगर में कई वर्षो से धरने पर बैठे किसानों का अवरोध दूर करने की मांग की। कहा कि शताब्दी नगर में विकास की नितांत आवश्यकता है किसानों के कई वर्षों से धरने पर बैठने के कारण विकास कार्य पूर्ण रूप से नहीं हो रहे है जिस कारण किसानों की समस्याओं का हल किया जाना अत्यंत आवश्यक है।सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गंगोल चंदसारा फफूंडा मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान करने पर उनका धन्यवाद भी दिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषय को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक कार्रवाई करने हेतु आश्वासित किया।
No comments:
Post a Comment