मंडी शुल्क की चोरी कर गुड़ ले जा रही डीसीएम को टोल पर पकड़ा
:- मंडी समिति अधिकारियों ने लगाया 58 हजार का जुर्माना, वसूल कर गाड़ी को छोडा
सरधना (मेरठ)। मंडी शुल्क की चोरी करके गुड़ ले जा रही एक डीसीएम को सरधना मंडी के अधिकारीयों ने भूनी टोल प्लाजा से पकड़ लिया । जिसे कब्जे में लेकर नवीन मंडी में लाकर खड़ा कर लिया गया। बाद में लगभग 58 हजार रुपये का समन शुल्क वसूल करने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।
मंडी सहायक सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात सूचना मिली की एक डीसीएम गाड़ी में शामली से मंडी शुल्क की चोरी करके मुरादनगर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके वह अपने सहयोगी सचिन कुमार के साथ मेरठ-करनाल मार्ग पर गांव भूनी के निकट स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। जहां बताई गई डीसीएम को रोककर देखा गया तो उसमें गुड भरा हुआ था पूछने पर चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया उसने इतना बताया कि यह गाड़ी शामली से पुरकाजी के लिए एक बिल्टी काटकर भेजी गई है। मंडी शुल्क का कोई अभिलेख न दिखा पाने के कारण दोनों मंडी सहायकों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए मंडी समिति में लाकर खड़ा कर लिया। शनिवार दोपहर बाद गुड का मालिक मंडी पहुंचा जिससे 57 हजार 915 रुपये का जुर्माना वसूल करने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। मंडी सहायक सुशील कुमार ने बताया कि इस संबंध में डिबाई सचिव प्रभारी का फोन आया और बिना जुर्माना लगाए गाडी को छोड़ने का दबाव बनाया गया। सुशील ने बताया कि जब उसने बिना मंडी शुल्क लिए गाडी छोड़ने से मना किया तो डिबाई के सचिव प्रभारी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नौकरी खा लेने की धमकी दी। इस संबंध में उसने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
No comments:
Post a Comment