कैलाश प्रकाश में दो दिवसीय तैराकी व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन
तैराकी में मिर्जापुर तो टेबिल टेनिस में लखनऊ बना विजेता
मंडलायुक्त ने पदकधारियों को किया पुरस्कार का वितरण
मेरठ। खेल निदेशालय उ. प्र., खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान मे कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 14 सितम्बर तक आयोजित करायी जानें वाली प्रदेश स्तरीय महिला तैराकी / टेबुल टेनिस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दुसरे दिन अब्दुल अहद, सहायक प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि सेल्वा कुमारी जे, कमिश्नर, को बुके देकर स्वागत किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं मे 13 मण्डलों की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाडियों को सेल्वा कुमारी जे, कनिश्नर, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
दो दिवसीय चली प्रतियोगिता में तैराकी में मिर्जापुंर के खिलाड़ियों दबदबा रहा। मिर्जापुर के खिलाड़ियों ने चार सौ मीटर फ्री स्टाईल, दो सौ मीटर फ्री स्टाईल, देा मीटर ब्रेस्ट स्ट्राेक , सौ मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में विजेता बने ।वही लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा । वही टेबिल टेनिस में प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल प्रथम स्थान पर रहा तो दूसरे स्थान पर आगरा मंडल रहा ।
उक्त तैराकी प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में आशुतोष अग्निहोत्री, कीडाधिकारी, चंचल कुमार भट्टाचार्य, जीवन रक्षक गौतमदास, जीवन रक्षक, पुलक डे, जीवन रक्षक, रामआसरे यादव, जीवन रक्षक, राजकुमार यादव, जीवन रक्षक, एवं टेबुल टेनिस प्रतियोगिता मे निर्णायको में धीरेन्द्र पुरूषोत्तम कीडाधिकारी, अश्वनी त्यागी, उपकीडाधिकारी, एवं अरूणा, अभिषेक सिंह, सिमरन, रिद्विमा, रूही नवाज खान, ज्योति द्वारा अपनी-अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर गौरव त्यागी, श्री भुपेश कुमार, कुलविन्दर, संदीप, ललित पन्त, निर्मला देवी, श्रीमति नेहा कश्यप, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। अब्दुल अहद, सहायक प्रशिक्षक मेरठ, द्वारा प्रतियोगिता मे उपस्थित सभी अतिथिगण एवं खिलाडियों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment