बिजली विभाग के अधिकारीयों ने स्मार्ट मीटर के प्रति पैदा हुई भ्रान्ति को दूर करने का किया प्रयास
- नगर के गणमान्य लोगो व सभासदों के साथ किया संवाद
सरधना (मेरठ) सरधना नगर पालिका सभागार में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की ओर से नगर के गणमान्य लोगों एवं वार्ड सभासदों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया तथा क्षेत्र में आने वाली बिजली की समस्याओं के बारे चर्चा की गई साथ ही विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अधीक्षण अभियंता धर्म विजय सिंह ने विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया तथा उनके सामने आ रही विद्युत समस्याओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार जायसवाल ने बताया की स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी। हर माह ली जाने वाली मीटर रीडिंग से छुटकारा मिलेगा तथा गलत बिलिंग से भी छुटकारा मिलेगा वही घर बैठे मीटर को रिचार्ज करने की सुविधा के साथ-साथ 2% बिजली दर पर छूट दिए जाए जाने का प्रावधान है और स्मार्ट मीटर की डाटा के आधार पर व्यवस्थाओं में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी होगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मुरली कुमार आर्य ने बताया कि अभी नगर मैं जर्जर ट्रांसफार्मर व लाइनों को बदलने का कार्य प्रगति पर है इसी के साथ अधिक क्षमता वाली ट्रांसफर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अवर अभियंता संजीव कुमार और अवर अभियंता इंद्रजीत राम ने नगर में किए गए विकास कार्यों व होने जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। बैठक में शाहवेज अंसारी सभासद वीर सिंह भाटी, कविता निर्दोष, मुकेश कुमार, तनिका जैन, शगुफ्ता, संजय कुमार सोनी, शानू जैन, पंकज टाली, राहुल कुमार, शकील मिर्जा, दानिस्ता हाशिम , शहजाद सितारा, शाहिद मलिक, वसीला, समीना, मोहम्मद खालिद अंसारी, फिरदोस, डॉ. राहत परवीन, मोहसिन अंसारी फरमान अंसारी, सलीम क़ुरैशी, हाजी मन्नान क़ुरैशी, आशीष त्यागी उर्फ सोनू त्यागी, मोहम्मद तारिक हसन, इमरान ठाकुर आदि शामिल हैं। हलाकि सभी सभासदों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया उनका कहना था की पहले मेरठ शहर में लगाओ उसके बाद देहात की और आओ।
No comments:
Post a Comment