नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास ,जांच में जुटी पुलिस
हिंदू संगठनों ने मुकदमा दर्ज कराने के थाने में काटा हंगामा
मेरठ।थाना मुड़ाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के रेप के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि किशोरी को स्कूल छोड़ने की बात कहकर गांव का दूसरे समुदाय का युवक ले गया। किशोरी ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई। गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी, जिसके बाद किशोरी के परिवार वाले आरोपी के घर पहुंच गए। उसे दबोच कर पुलिस को सौंप दिया।पीड़ित परिवार के लोगों के साथ बजरंगदल सहित अन्य हिंदू संगठन के लोग थाने पर पहुंचे। आरोपी पर लव जिहाद सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा करने की मांग करने लगे।
किशोरी ने बताया-वह मंगलवार सुबह अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी। छात्रा गांव में खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही थी, तभी गांव का ही रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक बाइक लेकर छात्रा के पास पहुंचा। उसे स्कूल छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया।पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक उसे किठौर थाना क्षेत्र के जंगल में ले गया। जबरन उसके साथ रेप का प्रयास करने लगा। किसी तरह छात्रा ने आरोपी से अपनी जान बचाई। रोती हुई अपने घर पहुंची। परिवार के लोग आरोपी के घर पहुंच गए। उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन के लोग भी थाने पर पहुंच गए।आरोपी पर लव जिहाद सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा करने की मांग करने लगे। जबकि मुंडाली थाना प्रभारी का कहना था कि घटना किठौर थाना क्षेत्र की है लेकिन, हिंदू संगठन के लोग आरोपी के खिलाफ मुंडाली थाने में मुकदमे की मांग पर अड़े हुए थे। देर शाम पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment