दबिश देने जा रही पुलिस की कर दुर्घटनाग्रस्त
हादसे में इंस्पेक्टर समेत चार दरोगा घायल
मेरठ।थाना मवाना क्षेत्र में बीती रात दबिश देने जा रही पुलिस की गाड़ी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इंस्पेक्टर सहित 4 दरोगा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना सोमवार रात की है लेकिन मामला मंगलवार की सुबह सामने आया।
मवाना थाना के एक दरोगा सहित अन्य पुलिस निजी कार से दबिश देने की तैयारी कर रही थी। तभी दरोगा की कार में एक दूसरी बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर से दरोगा की कार पास में खड़े पुलिस वाहन व पुलिसकर्मियों से टकरा गई। हादसे में इंस्पेक्टर रामबीर सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह, दरोगा अरविंद कुमार, अमित कुमार, आलोक घायल हो गए।
पुलिस ने बताया-सोमवार देर रात टीम एक गांव में दबिश देने जाने की तैयारी कर रही थी। पुलिसकर्मी वाहन के साथ बस स्टैंड पुलिस चौकी के बाहर खड़े थे। पुलिसकर्मी अन्य पुलिसकर्मियों का इंतजार कर रहे थे। तभी मवाना की ओर से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दरोगा की निजी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार आगे खड़े पुलिस वाहन से टकरा गई।
दोनों वाहनों की टक्कर मारने वाला आरोपी भट्टा कारोबारी बताया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की कार में टक्कर लगने से पुलिस की कार ट्रॉला में घुस गई। हादसे के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसकी कार पर एसपीओ भी लिखा हुआ है।
No comments:
Post a Comment