दोस्त ने ली दोस्त की जान 

 घर से बुलाकर दुकान ताबड़तोड़ किए चाकूओं से वार ,उपचार के दौरान अस्पताल में मौत 

 उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़ 

 मेरठ। बीती रात को थाना कोतवाली में एक दोस्त ही अपने दोस्त का दुश्मन बन बैठा। घर से बुलाकर दुकान पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए । घटना को अंजाम देकर आरोपी दोस्त फरार हो गया। आनन फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। वही परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ कर डाली। हत्या का प्रेम प्रंसग बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

सहघासा निवासी बीस वर्षीय अबदुल्लासब्जी बेचने का काम करता था। रविवार की रात को रागंडों की चौपाल निवासी समद ने फोन कर अपने दोस्त समद को फोन कर घर के बाहर बुलाया । बाद में दोनो  खंदक बाजार अफीफा क्लॉथ हाऊस के पास चाय की दुकान पर पहुंच गये। वही पर किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई। तभी समद ने अपने जेब से चाकू निकालकर अबदुल्ला पर चाकुओं से कई वार किए। घटना को अंजाम देकर समद वहां से फरार हो गया। लोगों ने किसी तरह घायल अबदुल्ला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।वहीं मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी गयी। परिजन रोते बिलखते हुए जिला अस्पताल में पहुंचे। वहां अबदुल्ला खून से लथपथ पड़ा था।  चाकू लगने के आधे घंटे तक अब्दुल्ला खून से लथपथ सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। सीने पर 7-8 चाकू के वार थे। बाद में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का आरोपी कोई और नहीं, सालों पुराना दोस्त समद है। अब्दुल्ला के परिवार की तहरीर पर समद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  की है। पुलिस प्रेम-प्रसंग और आपसी रंजिश दोनों एंगल पर तफ्तीश कर रही है।पड़ोसियों ने बताया कि अब्दुल्ला घर का इकलौता चिराग था। उसके अब्बू की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। मां ने अकेले बेटे को पाला, बड़ा किया। वो भी छोड़कर चला गया।

 अबदुल्ला की हत्या करने का जुनुन सवार था 

 अबदुल्ला के शव को देखकर  लग रहा था कि समद  ने बेहद नफरत और गुस्से में चाकू मारे हैं। लगभग 8 से 9 पर चाकू मारा गया है। जब तक अब्दुल्ला का दम नहीं निकल गया, आरोपी उसके सीने पर में चाकू मारता रहा। भीड़ देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि अब्दुल्ला ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गया। पूरा शरीर खून से लथपथ था।

बेरहमी से सरेबाजार हुई कत्ल की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। लोगों ने बताया कि जब आरोपी चाकू मार रहा था तो वहां पड़ोसियों के अलावा अब्दुल्ला के दोस्त मोहम्मद ग्यास और लाला भी दौड़े। इनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात में कुछ और नाम भी सामने आ रहे हैं। अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।पड़ोसियों ने बताया कि मां ने बहुत मुश्किलों से अब्दुल्ला को पाला था। वह मजदूरी करती थी। बताया कि लगभग ढाई से चार महीने पहले भी किसी बात पर इन दोस्तों में झगड़ा हुआ था। ये लड़के आपस में क्या करते थे, ये भी हम लोग नहीं बता सकते। लेकिन इनका कुछ समय पहले भी झगड़ा हुआ था। तब अब्दुल्ला का सिर फट गया था। तभी से इनमें आपस में रंजिश चल रही है।

सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। तीन टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। लगातार दबिश दी जा रही है। मामला प्रेम-प्रसंग और रंजिश से जुड़ा है। इसकी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts