कला प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा लगाई गई कला प्रदर्शनी जनसमूह के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिदिन भारी संख्या में हर वर्ग की कला प्रेमी प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकृतियों की सराहना कर रहे हैं। 

 प्रोफेसर अलका तिवारी समझने की ललित कला विभाग ने बताया कि आज प्रदर्शनी के सातवें दिन रूद्रा इंस्टीट्यूट, मवाना एवं विनायक इंस्टीट्यूट शास्त्री नगर, मेरठ के शिक्षकों  और विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया। वही विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों बी बी ए, सांख्यिकी विभाग,  गणित, राजेंद्र विज्ञान विभाग, एमजेएमसी, कॉमर्स, होम साइंस, हिंदी, एमसीए आदि विभागों से से बड़ी संख्या में शिक्षकों छात्र-छात्राओं कर्मचारीयों ने प्रदर्शनी की उम्दा कलाकृतियों को देखकर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। विभाग की सामान्य प्रोफेसर अलका तिवारी ने इस अवसर पर आमंत्रित कलाकारों शिक्षकों मैं डॉ सारिका गौतम,डॉ अमीषा पटेल,डॉ प्रियंका जैन डॉ शिप्रा शर्मा तथा कोमल कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चित्रकार ,  आर्टिस्ट लक्ष्य कुमार दिल्ली, आर्टिस्ट प्रियंका वर्मा -बुलंदशहर, आर्टिस्ट -खालिद मुजफ्फरनगर, आर्टिस्ट कोमल कश्यप मवाना, आर्टिस्ट सुमित -हापुड़, को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की आयोजन में डॉक्टर शालिनी धामा डॉ रीता सिंह,आकाश श्री विष्णु, तेजस गौरंगी रिद्धिमा का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts