धमाकों से फिर दहला लेबनान
रेडियो-लैपटॉप और मोबाइल में ब्लास्ट, 9 की मौत और 300 से ज्यादा घायल
लेबनान,एजेंसी: लेबनान में लगातार दूसरे दिन कई ब्लास्ट हुए. बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं। इसमें लैपटाप, वाकी-टॉकी और मोबाइल भी शामिल है। कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आईं। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 300 लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक घंटे में बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में मोबाइल फोन के साथ ही अन्य उपकरण भी फट गए। कुछ इमारतों में आग लगनी शुरू हो गई। पूरे दक्षिण लेबनान और बेरूत के दक्षिणी उपनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
पेजर विस्फोट की घटनाओं में मारे गए हिजबुल्लाह के लड़कों और बच्चों के अंतिम संस्कार के दौरान भी कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हिजबुल्लाह ने मंगलवार को कहा था कि इन हमलों को इजराइल ने अंजाम दिया है। उसने इस दावे के बाद आज जो हमले हुए हैं, उससे कहा जा सकता है कि उसका कम्युनिकेशन नेटवर्क ही निशाने पर है। लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए, उन्हें हंगरी की कंपनी ने बनाया था। ये कहना है ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो का।
गोल्ड अपोलो का दावा है बुडापेस्ट की एक अन्य कंपनी ने ये पेजर बनाए हैं। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि डिलीवरी से पहले ही पेजर में विस्फोटक सामग्री डाली गई थी। मंगलवार को हुए ब्लास्ट में दो बच्चों समेत 12 लोग मारे गए। 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। हिज्बुल्ला और लेबनान की सरकार दोनों का कहना है कि ये हमले इजराइल ने कराए हैं7 इस बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने चौंकाने वाला दावा किया। उसने कहा कि इजराइल ने हमले के बाद अमेरिका को जानकारी दी थी। पेजर में कम मात्रा में विस्फोटक था।
No comments:
Post a Comment