कोटा में एक और सुसाइड, सातवीं मंजिल से कूदी छात्रा

कोटा। कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब सुसाइड के एक और ताजा मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय छात्रा ने सातवीं मंजलि से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतका जिया कॉमर्स क्लास में कोचिंग करती थी। बताया जा रहा है कि बीती रात छात्रा ने राजीव गांधी नगर में एक इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा खंडेलवाल गुमानपुरा छावनी की रहने वाली थी। वह यहां अपनी मौसी के घर आई हुई थी। छात्रा ने आत्महत्या क्यों कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस को मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts