सरधना के पूर्व विधायक का आडियो हुआ वायरल
बोले मिस्टर एआर मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े समझ लो ,ऑफिस से उठाकर लाऊंगा, दिमाग ठीक कर दूंगा
मेरठ। गन्ना समिति के चुनावों में किसानों के नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक रहे संगीत सोम का एक ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में संगीत सोम एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि न्यूज प्रहरी नहीं करता है।
संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव से बात कर रहे हैं। वो कहते हैं कि शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल या एक्सेप्ट कर लोगे। मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए। अगर जरा-सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा।ऑफिस से उठाकर लाऊंगा। दिमाग ठीक कर दूंगा। आगे संगीत सोम कहते हैं कि दिमाग खराब हैं तुम्हारे। तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे...शर्म नहीं आ रही तुम्हें। तुम किससे बात कर रहे हो... मिस्टर एआर ये ध्यान रखना... मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस। शनिवार को यह आडियो पूरे दिन सुर्खियां बना रहा ।
No comments:
Post a Comment