स्क्रैप कारोबारी के घर चोरी का खुलासा

ऑफिस का ताला तोड़कर 25 लाख चुराए थे; दोनों आारेपी गिरफ्तार 

मेरठ। गत  8 सितंबर को स्क्रैप कारोबारी के ऑफिस से 25 लाख रुपए की चोरी का  शुक्रवार को एसपी  सिटी आयुष विक्रम सिंह ने रात को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस घटना का खुलासा किया।

एसपी सिटी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गत 8 सितम्बर को शिवकुंज निवासी दिनेश अरोड़ा के बेगम बाग स्थित मेसर्स एमएस कृष्ण मेटल के ऑफिस का जंगला काटकर चोरों ने नगदी और अन्य सामान चुरा लिया था। दिनेश अरोड़ा की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए मामला दर्ज किया और चोरों की तलाश में जुट गई।

इस मामले में  एसओजी और लालकुर्ती पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने बुचरी ग्राउंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक लाख रुपए की नकदी और सोने का बिस्किट भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम रिहान उर्फ नन्नू है, जो पीर वाली गली, फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा का निवासी है। आरोपी ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया था और इसके खिलाफ कंकरखेड़ा, रेलवे रोड, मेडिकल और अन्य स्थानों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के आपराधिक इतिहास की गहन जांच शुरू कर दी है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts