रुद्रा फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट में रेजिन कला कार्यशाला का हुआ आयोजन
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित रुद्रा ग्रुप ऑफ फाइन आर्ट्स एंड मास मीडिया इंस्टीट्यूट में रेजिन कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेजिन कला में विख्यात व प्रधानाचार्य डॉक्टर पल्लवी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ पल्लवी सिंह ने रेसिन आर्ट बनाने की विधि केमिकल का प्रयोग कैसे किया जाता है, इन सभी जानकारी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। साथ ही संस्थान की हेड सारिका गौतम ने सभी छात्राओं को प्रेरित किया कि हमेशा किसी न किसी से कुछ सीखने के लिए इच्छुक रहना चाहिए, जिससे हम अपने भविष्य को आसानी से निखार सकते हैं। बी०एफ०ए० विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ शिप्रा शर्मा, कोमल कश्यप, अमीषा पटेल, प्रियंका जैन आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment