ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

 झाड़ू लगाकर अंबेडकर पार्क को किया स्वच्छ

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है, जो 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसी को लेकर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

मलियाना मंडल के ध्यान चंद नगर में "रक्तदान शिविर" का शुभारंभ कर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने किया और  उपस्थित युवाओं का उत्साहवर्धन कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मलियाना मंडल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, माधव नगर मंडल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, रिठानी मंडल अध्यक्ष अमरीश कोरी, मेरठ देहात मंडल अध्यक्ष सचिन त्यागी, पार्षद नरेश कश्यप, पार्षद रविन्द्र कुमार, मंडल महामंत्री कमल जाटव आदि मौजूद रहें।
शास्त्रीनगर मंडल द्वारा वार्ड नंबर 4 शेरगढ़ी स्थित अंबेडकर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्वच्छ कर पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। सोमेंद्र तोमर ने झाड़ू लगाकर पार्क को स्वच्छ किया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अहम हिस्सा है, हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष डा० वकुल रस्तोगी, महानगर उपाध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, राज्य महिला आयोग पूर्व सदस्या राखी त्यागी, स्थानीय पार्षद सुमित मिश्रा, पार्षद सत्यपाल मास्टर, पार्षद पति संजीव शांता पुंडीर, मंडल महामंत्री तपन गोयलआदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts