पीएम के भुवनेश्वर लाइव प्रसारण को जनप्रतिनिधि ने देखा 
 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के सौंपी चॉबी 
 मेरठ। पीएम नरेन्द्र मोदी  अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बन्धित राष्ट्रीय कार्यक्रम उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा भारतवर्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 10 लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की गयी। 
इसी क्रम में मंगलवार जनपद मेरठ द्वारा भी 68 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की गयी। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रदेश में समस्त जनपदों में आयोजित किया गया। जनपद मेरठ के समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजन के साथ-साथ जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन एन.आई.सी. सभागार, में मुख्य अतिथि  राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकान्त बाजपेयी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक  अमित अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष,  गौरव चौधरी  एवं ब्लाक प्रमुख, रजपुरा के प्रतिनिधि  कौशल चौहान  की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी,  नूपुर गोयल, सुश्री नारायणी भाटिया, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट / खण्ड विकास अधिकारी, खरखौदा,  सुनील कुमार सिंह, परियोजना निदेशक,  अम्बरीश कुमार, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, मेरठ, रजपुरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में विकासखंड रजपुरा, खरखौदा, मेरठ के 10 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 के उक्त विकास खण्डों के पूर्ण आवासों के 12 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ना० जनप्रतिनिधियों द्वारा चाबी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड स्तर पर भी मा० ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें वर्ष 2023-24 के लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबी एवं वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये गये।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत मा० प्रधानमंत्री  द्वारा आवास प्लस ऐप-2024 लॉन्च किया गया, जिसके माध्यम से आवास प्लस सूची 2018 के छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का नया सर्वे कराया जायेगा तथा पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जो भी पात्र लाभार्थी अवशेष रहे गये हैं, उनका नाम सर्वे के माध्यम से उक्त आवास प्लस सर्वे ऐप में जोड़ा जायेगा और भविष्य में लाभार्थियों को आवास देने की प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी। पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद मेरठ की समस्त ग्राम पंचायतों में आवास के सर्वे हेतु सर्वेक्षणकर्ता नामित कर दिये गये हैं। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायतों में पात्रता एवं अपात्रता के मानकों की वॉल पेन्टिंग करायी जा रही है। जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का सर्वे प्रारम्भ करते हुए छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts