विवि में चला स्वच्छता अभियान
मेरठ । तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सहयोग से एनवायरमेंट क्लब और नगर निगम मेरठ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभाग के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विभाग के छात्रों, शिक्षकों, क्लब टीम और निगम टीम ने संयुक्त रूप से प्लास्टिक कूड़े को साफ किया और अन्य विभागों के छात्रों को भी प्लास्टिक बहिष्कार व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान करीब 20 किलो प्लास्टिक कूड़ा साफ किया गया। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि इस वर्ष की थीम के अनुरूप हमारे स्वभाव में स्वच्छता और संस्कार में स्वच्छता होनी चाहिए। वहीं, विभाग निदेशक डॉ प्रशांत कुमार ने सभी से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की व स्वच्छता की शपथ दिलाई। आज के स्वच्छता कार्यक्रम में डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ बीनम, डॉ दीपिका, लव कुमार, निशांत, महक, आकाश, प्रियांशु, अमराह, राजीव, हर्षिता, राहुल, प्रशांत, अंकित, विपिन, मोहित, संजीव, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment