गंगानगर ए ब्लॉक में बंदरों का आतंक 

 निवासियों ने महापौर के समक्ष उठाईं समस्याएं

मेरठ। मवाना रोड स्थित ए ब्लॉक में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में लोगों ने मेयर के अपनी समस्या को रखा है।

गंगा नगर ए ब्लॉक के निवासियों रविवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया से मिले । उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें टंकी की सफाई, पार्क में विशाल पेड़ों की कटाई, और बंदरों की समस्या प्रमुख रूप से शामिल थीं। निवासियों ने बताया कि टंकी की सफाई के नाम पर केवल तारीख लिखकर सफाई का काम पूरा कर दिया गया है, जबकि वास्तविक सफाई की आवश्यकता बनी हुई है। इसके अलावा, पार्क में स्थित बड़े पेड़ों की कटाई की मांग भी उठाई गई, क्योंकि यह सुरक्षा के लिए आवश्यक है।



बैठक में बंदरों की समस्या पर भी गंभीरता से चर्चा की गई, जहां निवासियों ने बताया कि बंदरों के आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। महापौर ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान किया जाए।

महापौर ने नागरिकों के प्रति आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, जिससे गंगा नगर ए ब्लॉक में रहने वाले लोगों की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

इस अवसर पर वार्ड सभासद भरत, डॉ. अभिषेक डबास, मोहित मलिक रजपुरा मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ समाज सेवी सरोज मलिक, सुधीर चौधरी, अशोक चौधरी, रामेंद्र सिंह, दिनेश अरोरा, कमल राय , सुक्रम पाल रावल, डॉ सोहन त्यागी , आलोक भरद्वाज  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts