मवाना तहसील में किसान ने आत्मदाह का किया प्रयास
जमीन का दाखिल खारिज कराने के छह माह से काट रहा था अधिकारियों के चक्कर
पीड़ित किसान बोला साहब अधिकारी रिश्वत का बना रहे थे दबाव
मेरठ। गुरूवार को मवाना तहसील में उस समय हड़कंप मन गया जब हाथ में पेट्रोल केन लिए एक किसान ने अधिकारियों से परेशान होकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह किसान के हाथों से पेट्रोल के कैन छीनकर उसे बचाया। किसान इलम सिंह दरियापुर गांव से आया था।
दरिया पुर गांव के किसान ईलम सिंह गुरूवार को मवाना तहसील पहुंचा उसके हाथ में पेट्रोल की कैन थी। तभी वहां पहुंचकर पहले चिल्लाने लगा इसके बाद अपने साथ लाई पेट्रोल की कैन से उसने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया। तभी वहां मौजूद लोगों और न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह ने उसे देख लिया। तुरंत दौड़कर किसान के हाथों से पेट्रोल की कैन छीनी उसे बचाया ।
किसान इलम सिंह ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। एक साल से भटक रहा हूं। तहसील प्रशासन एक साल से मेरी जमीन के दाखिल खारिज का काम अटकाए हुए है। क्योंकि वह भ्रष्टाचार के लिए घूस नहीं दे रहा।रोते हुए किसान ने कहा मेरी जमीन का बैनामा हो चुका है लेकिन दाखिल खारिज नहीं हो रहा। दाखिल खारिज कराने के लिए 6 महीने से भटक रहा हूं। आज हाथ जोड़कर प्रार्थना करके अपना काम कराने आया था। लेकिन ये लोग मेरा काम नहीं करते और मरने भी नहीं देते।किसान ने कहा कि अब वो डीएम से मिलकर अपनी शिकायत करेगा। ये सारे लोग पैसे मांगते हैं। किसान को जब पुलिस वाले रोकने लगे तो उसने कहा कि यहीं आग लगा लूंगा। उससे पैट्रोल की कैन छीन ली गई तो अपने अंगोछे से खुद को फांसी लगाने लगा।आनन फानन में किसान ईलम सिंह ने पुलिस कर्मियों ने बाइक पर बैठा कर थाने में ले गये।
एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि जिस जमीन की बात इलम सिंह कर रहे हैं वो जमीन इलम सिंह के सगे भाई तेज सिंह की है, उसका दाखिल, खारिज कराने की प्रक्रिया चल रही है। खतौनी, बिस्सो में कुछ त्रुटि थी जिसके लिए इलम सिंह ने आवेदन किया था उस पर मेरे द्वारा 14 अगस्त को इलम सिंह के फेवर में आदेश कर दिया था। उस त्रुटि को ठीक कराने के लिए बोला था लेकिन पोर्टल में कुछ तकनीकि के कारण कार्य में देरी हो रही थी। लगातार टीम से वह खुद संपर्क में हूं ताकि इनका काम हो जाए। एसडीएम ने कहा कि इलम सिंह शराब पीकर यहां हंगामा करने आए थे। पुलिस उनको ले गई है उनका मेडिकल कराया जा रहा है। परिसर में लगे सीसीटीवी में उसकी जांच की जा रही है किसके कहने पर इलम सिंह ने ऐसा कदम उठाया। उसकी जांच करा रहे हैं।
करणपाल सिंह ने बताया कि वो दिल्ली निवासी है बताया कि अब तक जमीन दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है। इसके कारण मैंने उन पर दबाव बनाया कि अब तक जमीन का दाखिल खारिज क्यों नहीं हो रहा। कहा कि समधी-समधी में कुछ बात हुई जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया, उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।
जमीन खरीदने वाले करण सिंह के वकील सौरभ ने बताया कि जमीन हमने खरीदी थी लेकिन किसान की जमीन मे हिस्से गलत थे इसके कारण म्यूटेशन के समय परेशानी हो रही थी। तकनीकि समस्या के कारण ये काम रुका हुआ था।
वही गुरूवार को प्रदेश की प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने कहा किसान इलम सिंह के मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment