सरधना की दो बेटियों को भी मिला राज्यपाल के हाथों सम्मान

:- भव्य रूप से मनाया गया चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षान्त समारोह 

:- समारोह में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं को दिए गए 220 पदक 

सरधना (मेरठ)।  उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में विवि का 36वां दीक्षान्त समारोह भव्य रूप से मनाया गया। समारोह में कुल 220 पदक विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं को दिए गए। इनमें सरधना के वरिष्ठ पत्रकार साजिद अहमद कुरैशी की सुपुत्री शोएबा और नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक मुदस्सिर राणा की सुपुत्री भी शामिल हैं। सरधना की इन दो बेटियों की उपलब्धियों को लेकर नगर में खुशी की लहर है। दोनों परिवारों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।



   मंगलवार दोपहर एक भव्य दीक्षांत समारोह के दौरान सरधना की बेटियों को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने पदक देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार साजिद अहमद कुरैशी की सुपुत्री शोएबा संत जोसेफ गर्ल्स कॉलेज की छात्रा रही है। उसने इस वर्ष एमए हिंदी में 84.6 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए यूनिवर्सिटी टॉप की है। शोएबा अहमद ने बताया कि समारोह में उसे दो पदक प्राप्त हुए हैं। जिनमें कुलपति स्वर्ण पदक और जगदेव शांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्ण पदक शामिल हैं।

   सरधना के लिए इसी के साथ गर्व का विषय यह रहा कि नेशनल पब्लिक स्कूल के संचालक मुदस्सिर राणा की सुपुत्री जोया ने एमए क्लिनिकल साइक्लोजी में यूनिवर्सिटी टॉप की है। उसे कुलपति स्वर्ण पदक के साथ-साथ जेपी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया है। दोनों ही परिवारों में जहां खुशी की लहर है, वहीं दोनों बिटिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts