डीपीटी/टीडी पर आधारित स्कूल कैम्पेन का शुभांरभ 

 यूपीएचसी रजबन में कैंंट विधायक ने किया कैम्पेन का आगाज 

मेरठ। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत डी.पी.टी./टी.डी. आधारित स्कूल कैम्पेन का शुभारम्भ  नगरीय प्रा०स्वा० केन्द्र, रजबन, मेरठ के अन्तर्गत सेन्ट जोजफ इन्टर कालिज  में अमित अग्रवाल , विधायक, विधान सभा क्षेत्र मेरठ कैण्ट द्वारा किया गया। 

डी.पी.टी./ टी.डी. आधारित स्कूल कैम्पेन  26,27,30 सितम्बर एवं 1,4,7 अक्टूबर 2024 को जनपद के सभी स्कूलों में चलाया जाना है। अभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को सभी स्कूलों में डी.पी.टी-2 बूस्टर (कक्षा-1, 5 वर्ष आयु के बच्चे), टी.डी.-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) एवं टी.डी-16 (कक्षा-10,16 वर्ष आयु के बच्चे को डी.पी.टी. एवं डी.टी. से प्रतिरक्षित किया जायेगा। शिक्षा विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से भी अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।

अभियान के दौरान जनपद के 850 स्कूलों में टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष आयु के 7653 बच्चों, 10 वर्ष आयु के 10077 बच्चों एवं 18 वर्ष आयु के 8837 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरूवार  को 147 स्कूलों में 147 सत्र लगाकर डी.पी.टी-5 के 1021 बच्चों एवं टी.डी. 10 वर्ष के 2024 बच्चों तथा टी.डी. 16 वर्ष के 770 बच्चों को फूल 3815 बच्चों को आच्छादित किया गया। 

उद्घाटन के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में डा. अशोक कटारिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  डा. प्रवीण गौतम, उपजिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. रजत कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रजबन, डा. मेघना श्रीवास्तव, सेन्ट जोजफ इन्टर कालिज के प्रधानाचार्य  जितेन्द्र कुमार तथा पाटनर्स उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts