स्वछता ही सेवा थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियाेगिता का आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालयकी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका चौधरी के संरक्षण में स्वयं सेविकाओं के द्वारा स्वच्छता ही सेवा थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में हिबा, सपना, शैली, रितु, आकांक्षा, दिव्यांशी, प्राची एवं सेविकाओं ने भाग लिया। स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता संबंधी अनेक आकर्षक पोस्टर बनाएं एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को स्वच्छता संबंधी संदेश देते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक किया तथा कार्यक्रम से अवगत कराया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवागीता का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment