लाइफ सपोर्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। प्रदेश सरकार के अंतर्गत चल रहे राजकीय मेडिकल कॉलेजो में पहली बार गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों हेतु रोगी सुरक्षा दिवस पर मेडिकल कॉलेज की क्लिनिकल सोसाइटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ धीरज बालियान,प्रमुख अधीक्षक, चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर एनेस्थीसिया विभाग मेडिकल कॉलेज के रेसिडेंट डॉक्टर्स द्वारा कार्यशाला एवं व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में रोगी सुरक्षा विषय पर अतिथि विशेषज्ञ डॉ योगेश माणिक, आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग एवं डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम मेडिकल कॉलेज द्वारा व्याख्यान किया गया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों हेतु विभिन्न लघु नाटिका एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन पैरामेडिकल विद्यार्थियों द्वारा किया गया, स्वागत भाषण डॉ नेहा सिंह आचार्य पैथोलॉजी विभाग द्वारा दिया गया, धन्यवाद प्रस्ताव डॉ योगेश माणिक, आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग एवं डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम मेडिकल कॉलेज द्वारा दिया गया।प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम चिकित्सा संवर्ग का एक अभिन्न अंग है। उपरोक्त कार्यक्रम में क्लिनिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह एवं उनकी टीम के एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अरुण यादव, मरियम आदि का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ एस के पालीवाल एवं डीन डॉ योगेश माणिक को कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment