एड‍स के प्रति नाटकों के माध्यम से जारी किया जागरूक 

 मेरठ।  डीएन कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना)  और जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी मेरठ के संयुक्त तत्वाधान मे भौतिकी विभाग के सेमिनार हॉल में एचआईवी-एड्स  जागरूकता अभियान पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विपुल कुमार और विशिष्ट अतिथि  कालेज  के अतिरिक्त मंत्री श्रीसंजीश्वर त्यागी , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. बी.एस. यादव ने की, कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर दीप एन मौर्य ने की। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवकों ने एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रस्तुतियों और नाटकों का प्रदर्शन किया। डॉ. कुलदीप कुमार शर्मा ने दैनिक सेवा अधिकारी दिशा मेरठ ने अपने संबोधन में एचआईवी-एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस बीमारी के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर भी जोर दिया। 

प्राचार्य प्रो. बी.एस. यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने एनएसएस के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को इस दिशा में और अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने एचआईवी-एड्स से संबंधित अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों ने उनके उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और इसे अत्यंत सफल बनाया। अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए साक्षी त्यागी , सिया , मनोज,  विनय , अनश, जिया, अभिषेक को  कालेज के अतिरिक्त मंत्री संजीश्वर त्यागी और प्राचार्य प्रोफेसर बी.एस यादव ने मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने मे डीन स्टूडेंट वेलफेयर  प्रोफेसर एम .के यादव , डॉ विश्रुत चौधरी,  प्रोफेसर हिमांशु अग्रवाल की भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts