एक शाम भोले बाबा के नाम का आयोजन 21 को 

 मेरठ ।  गुरुवार को बुढ़ाना गेट स्थित अपार चेंबर में श्याम मोरवी मंडल द्वारा  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया ।जिसमें आयोजक दीपक सिंगल हर्षित गुप्ता ने बताया की श्याम मोरवी मंडल द्वारा एक शाम भोले बाबा के नाम का 17 वा भव्य आयोजन शनिवार 21 सितंबर शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा । 

ब्रह्मलीन चीकू बाबा  की प्रेरणा से यह आयोजन होता आ रहा है ।कार्यक्रम में गायक प्रमोद त्रिपाठी जयपुर से नवीन गुप्ता बुलंदशहर से गौरव बंसल मेरठ से गुरु चरण अरोड़ा मेरठ से साथ ही भव्य झांकियां इंडिया गॉट टैलेंट द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम में गणमान्य मेरठ सहित बाहर के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। दरबार सज्जा 56 भोग सहित भव्य आयोजन होगा। आयोजन मे सभी आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमियों से 21 सितंबर शनिवार को शाम 7:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा का गुणगान सुनने की अपील की है । इस मौके पर  हर्षित गुप्ता, दीपक सिंगल ,पिंटू मनोज कौशिक, दीपक मित्तल ,संजीव अग्रवाल, दिवाकर गोयल, काले कुल्फी आयोजक गण आदि मोजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts