जाकिर कॉलोनी में हादसे के बाद अब राजनीतिक रोटियां सिकनी शुरू
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से लेकर सांसद इमरान मसूद और राजकुमार सांगवान भी पहुंचे
भाजपा नेताओं ने किया किया इमरान मसूद का विरोध
मेरठ। जाकिर कॉलोनी में राजनीतिक रोटियां सिकनी शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी से लेकर राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के नेता घटनास्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। इसी बीच आरोप लगा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं और कुछ स्थानीय लोगों ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का घटनास्थल पर ही विरोध शुरू कर दिया। तनातनी मुआवजे के मुद्दे पर हुई।
उधर इमरान मसूद ने कहा कि इस पूरी घटना को पार्टी हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा और पार्टी स्तर पर जी भी संभव होगा मदद की जाएगी। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर उपाध्यक्ष सलीम पठान, जिला प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, वरिष्ठ नेता विशाल वशिष्ठ, प्रदेश सचिव रंजन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, चौधरी यशपाल सिंह, सलीम खान और धूम सिंह गुर्जर सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे। इसके अलावा बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान भी पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा, एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, पूर्व विधायक विनोद हरित और एनुद्दीन शाह भी मौजूद थे। इसके अलावा मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। घटनास्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जान की कोई कीमत नहीं होती, वह बेशकीमती होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस घटना से बेहद आहत हैं और उन्ही के निर्देश पर वह यहां पहुंचे हैं। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों की पुनर्जीवित की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा उनके रहने का भी इंतजाम किया जाएगा। इस मौके पर डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी मौजूद थे। इसके अलावा बसपा नेता और पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली भी कई बसपा नेताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मिले।
No comments:
Post a Comment