दिनदहाड़े युवक की किडनैपिंग का वीडियो वायरल 

कार में जबरन डालकर ले गए, 3 युवक 24 घंटे से लापता

मेरठ। दिनदहाड़े युवक को जबरन उठाकर कार में डालकर ले जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार खड़ी है। कार के आसपास तीन लोग खड़े हैं। एक आदमी कार के गेट पर खड़ा है। तभी वहां से एक युवक गुजरता है। कार के गेट के पास खड़ा आदमी युवक को जबरन पकड़ता है।

दिनदहाड़े सबके सामने उसे जबरन कार में धक्का देकर बैठाता है। युवक को कार में डालकर ले जाता है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े जिस युवक की किडनैपिंग की गई उसका नाम शिवम है। शिवम सलावा का रहने वाला है। पिछले 24 घंटे से शिवम लापता है। शिवम के साथ उसके 2 दोस्त भी शुक्रवार से ही गायब हैं। जिन्हें घरवाले ढूंढ़ रहे हैं। लेकिन युवक मिल नहीं रहे। पूरी घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जैन शिकंजी के पास की बताई जा रही है।

कंकरखेड़ा के लिए निकला था युवक

सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी राजेंद्र ने शुक्रवार रात पुलिस को बताया की उनका बेटा शिवम(24) शुक्रवार सुबह दस बजे गांव से कंकरखेड़ा के लिए निकला था। जब देर रात तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की थी। वहीं युवक का नंबर भी बंद आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने सरधना व कंकरखेड़ा में युवक की तलाश शुरू की थी। जिसके बाद परिजनों को जीतपुर निवासी राजा नाम के युवक की जानकारी हुई। जिसने बताया कि शिवम शोभापुर निवासी दो युवकों से मिलने के लिए गया है।

कंकरखेड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि शिवम नामक युवक के परिजन आए थे, अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक सरधना का रहने वाला है परिजनों ने एक सीसीटीवी दिखाया है जिसमें युवक को ले जाते हुए देखा जा रहा है, पूरा मामला जानने के लिए संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी चैक कराए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts