किराना की दुकान चलाने वाले युवक का किडनैप
स्कॉर्पियो से आए 6 लोगों ने खुद को STF का बताया, 4 दिन से नहीं मिली कोई खबर
मेरठ। 3 दिन पहले सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन युवकों ने परचून की दुकान चलाने वाले युवक का किडनैप कर लिया। किडनैपर्स ने खुद को एसटीएफ का बताया था। परिवार के लोग तभी से उसकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। युवक के भाई ने बताया कि मामले पर किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
अगर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है तो एसटीएफ उसपर झूठा मुकदमा या उसका एनकाउंटर कर सकती है। शनिवार को युवक के भाई ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर स्कार्पियो सवार आधा दर्जन युवकों पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लिसाड़ी गेट के श्यामनगर का रहने वाला शाहिद ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित अंजुम पैलेस के निकट परचून की दुकान चलाता है। 19 सितंबर को शाहिद अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी दुकान पर एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो से 5-6 लोग उतरे। किसी ने भी पुलिस की वर्दी नहीं पहनी हुई थी। उन्होंने खुद को एसटीएफ का बताया और जबरन शाहिद को स्कॉर्पियो में डाल लिया।
इस दौरान आसपास के लोगों ने उनका विरोध किया तो उन्होंने एसटीएफ बताते हुए उन्हें धमका दिया। तभी से परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। इसी के चलते शनिवार को शाहिद का भाई दीन मोहम्मद दर्जनों लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गया।दीन मोहम्मद एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 19 सितंबर को स्कार्पियो सवार आधा दर्जन युवकों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया था। स्कार्पियो सवार खुद को एसटीएफ का बता रहे थे।पीड़ित दीन मोहम्मद ने बताया कि स्कॉर्पियो पर टीएसआईएसएस लिखा था। तभी से उसका भाई गायब है। उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पीड़ित ने बताया कि अगर एसटीएफ उसके भाई को उठाकर ले गई है तो उसके भाई पर किसी प्रकार का भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
No comments:
Post a Comment