बिना पुष्टि के कोई भी वीडिया वायरल न करें वरना आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई -डीएफओ 

मेरठ। जनपद में देहात क्षेत्र में तेंदूआ दिखने की फर्जी वीडियाे वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। डीएफओ राजेश कुमार ने ऐसे सामाजिक तत्वाें को चेतावनी दी है। जो वीडियों वायरल कर समाज में दशहत पैदा रहे है। 



 डीएफओ राजेश कुमार ने बताया सरधना रेंज के कस्बा करनावाल में किसी व्यक्ति द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज वायरल कर दी गयी। उक्त फुटेज बिना जॉच परख किये तथा वन विभाग के साथ साझा कर बिना पुष्टि के समाचार प्रकाशित कर दिया गया है। विभाग की जानकारी में आने पर वन्य जीव एक्सपर्ट से जानकारी की गयी। वन्य जीव एक्सपर्ट द्वारा लैपर्ड न होना बताया तथा जंगली बिल्ली बतायी गयी। वन विभाग की टीम द्वारा इसकी पुष्टि मौके पर पगचिन्ह इत्यादि से की गयी है।ग्राम फतेहपुर नारायणपुर में ग्रामीण द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम लगाकर बताये गये क्षेत्र में कुम्बिग आपरेशन कराया गया है। कुम्बिंग आपरेशन में लैपर्ड एवं अन्य वन्य जीव की उपस्थिति नग्ण्य पायी गयी है। साथ ही क्षेत्र में जागरूकता के प्रोग्राम चलाये जा रहे है।

इस सम्बन्ध में सम्मानित मीडिया बन्धुओं से अपील की जाती है कि तेन्दुओं सम्बन्धी किसी भी समाचार की बिना पुष्टि या बिना वन विभाग का मत प्राप्त किये छपाने से बचा जाए ताकि जनसामान्य में सामान्य माहौल रखा जा सके एवं अनावश्यक भय माहौल बनने से रोका जा सकें। उक्त के अतिरिक्त काफी जगहों पर भ्रामक सूचनाऐ भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा दी जा रही है जिसके सम्बन्ध में पुनः अवगत कराना है कि अगर कोई भी वन्य जीव भ्रामक सूचना वायरल करके भय का माहौल बनाने की स्थिति में आई०टी एक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही भी की जा सकती है। वन्य जीव सम्बन्धी कोई सूचना मिलने पर दूरभाष नम्बर 0121-2641762 पर सूचना दी जाए। इसके अतिरिक्त सथानीय पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय वन रेंज स्टाफ से सम्पर्क किया जा जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts