हिंदी दिवस पर इस्माइल इंटर में कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ।इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये मैनेजर नबील अनवर ने कहा हिंदी और उर्दू का बहनों का रिश्ता है भाषाएं विचारों को प्रकट करने का ही काम नहीं करती एक दूसरे को करीब लाने में भी अहम किरदार अदा करती है हम हमेशा बच्चों को मातृभाषा को बढ़ावा देने का पैगाम देते हैं उन्होंने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल तबस्सुम बेगम अध्यापिका हुमा परवीन,हुमा अरजूमन,असमा इलियास अलमास अनवर, पूनम नागर, कुलसुम जहां, शादमा खातून, फातिमा जेहरा, खालिदा खान, आसिफा रिजवी उरूज मुमताज आयशा सुल्ताना इशरत जहां गौहर खान रोजी सिद्दीकी शाहीन फातिमा हाजरा खातून निहा, चांद बीबी, समरीन ,मीना, अफशा इरम खालिद और कुं अंजुम,डॉक्टर ताबिश फरीद, निगहत,सना आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment