जयपुर में बॉश इंडिया फाउंडेशन के 'प्रज्ञा निकेतन केंद्र' का उद्घाटन

 बेटियों को मिलेगी कौशल विकास की शिक्षा

जयपुर। बॉश इंडिया फाउंडेशन के 'प्रज्ञा निकेतन केंद्र' का उद्घाटन हो गया है। ये केंद्र लड़कियों, युवाओं और महिलाओं की शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण प्रयास है। 

जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने बस्सी बलॉक के श्यामपुरा कचोलिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए बॉश इंडिया फाउंडेशन के 'प्रज्ञा निकेतन केंद्र' का शुभारंभ किया।  इस विशेष अवसर पर असोचैम वीमेन विंग राजस्थान की अध्यक्ष सुदिप्ति अरोड़ा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए और लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी।

समारोह की अध्यक्षता बॉश इंडिया फाउंडेशन की ट्रस्टी सकीना बेकर, सुरेश बीआर, और श्री रमेश बीवी ने संयुक्त रूप से की। सभी ने अपने सम्बोधन में समाज के वंचित वर्गों के जीवन में बदलाव लाने के लिए इस तरह के प्रयासों की महत्ता पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन श्री अंकुर कपूर द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि परिचयात्मक सत्र बॉश जयपुर प्लांट के प्लांट हेड श्री तेजिंदर इस्सर ने संचालित किया।

बता दें कि 'प्रज्ञा निकेतन' बॉश इंडिया फाउंडेशन की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को कठिन विषयों में स्कूल के बाद की कक्षाओं के माध्यम से सशक्त बनाना है, साथ ही उन्हें जीवन कौशल भी सिखाया जाता है। यह केंद्र महिलाओं और युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के अलावा उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करता है।

यह केंद्र बॉश इंडिया फाउंडेशन की समावेशी विकास की दिशा में किये जा रहे सतत प्रयासों का एक नया अध्याय है, जिसका विशेष ध्यान इस क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर केंद्रित है।

इस कार्यक्रम में प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सौ फीसदी परिणाम का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts