भाकियू अध्यक्ष  नरेश टिकैत ने जाना किसानों का हाल 

. मेरठ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मंगलवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के आवास पर पहुंचे और वहां किसानों का हाल-चाल जाना। उन्होंने वहां मौजूद सभी किसानों से एकजुट रहने का आह्वान  किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार की बिजली संबंधी नीतियां लगातार किसान विरोधी होती जा रही हैं।  उन्होंने नलकूप पर मीटर, स्मार्ट मीटर, गन्ना मूल्य और घाटे वाली खेती जैसे मुद्दों पर सरकार के पेंच कसे। उन्होंने कहा कि आज  किसान बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि वह अन्नदाता होने के बावजूद अन्न के लिए संघर्ष कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार संगठन अब लगातार किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन करता रहेगा। नरेश टिकैत ने हाल ही में संगठन की मेरठ इकाई द्वारा कमिश्नरी पर किए गए आंदोलन की सराहना  की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, सनी प्रधान, इंद्रपाल सिंह, बबलू सिसौला, अनूप यादव, मोनू टीकरी, चिंकू, विनय पंघाल, जॉनी नंगला, इकराम, सोनू, शेर मोहम्मद, रजत, हरपाल और रेशपाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts