दतिया में किले की दीवार गिरी 9 लोग दबे, 6 की मौत ,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दतिया (एजेंसी)।

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को प्रसिद्ध और प्राचीन राजगढ़ किले की बाहरी दीवार गिर गई है। यह हादसा गुरुवार सुबह 4 बजे हुआ है। दीवार के मलबे में किले के आसपास बने घरों में रह रहे कुछ लोग दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलबे में 9 लोग दब गए थे, जिनमें से 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, 6 लोगों की मौत हो गई है।


हादसे में मरने वालों की पहचान निरंजन वंशकार, ममता पत्नी निरंजन, राधा पिता निरंजन, सूरज पिता निरंजन, शिवम पिता निरंजन, प्रभा पत्नी किशन वंशकार। इनके अलावा घायलों में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार।

बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, किले के आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि बहुत तेज आवाज आई थी बाहर निकले तो देखा कि किले की दीवार गिर पड़ी है। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts