जम्मू -कश्मीर में दूसरे चरण में 56% से अधिक मतदान
मां वैष्णो देवी सीट पर 80 फीसदी मतदान
जम्मू कश्मीर ,एजेंसी। बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग में भी 56 फीसदी से अधिक वोट पड़े हैं। दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए। इस चरण में भी लोगों का उत्साह दिखा और 56 फीसदी से भी अधिक वोट पड़े। राजधानी श्रीनगर में सबसे कम 29% तो रियासी में 74 फीसदी से अधिक वोट डाले गए। हालांकि पहले चरण की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत थोड़ा कम रहा। पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 61 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी।
चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ। फिर 7 बजे के करीब जानकारी दी गई कि दूसरे चरण के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा और 56.05 फीसदी वोट पड़े। पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास 106 सीमावर्ती पोलिंग बूथ पर भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के वोटर्स ने हिंसा और बहिष्कार की जगह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाया, यहां इतिहास बन रहा है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने श्रीनगर में कहा कि दूसरे चरण में 56.05 फीसदी वोटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि हजरतबल और रियासी जैसे कुछ क्षेत्रों पर वोटिंग जारी रहने के कारण वहां पर वोटिंग प्रतिशत अनिश्चित है। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण और कुल मिलाकर सुचारू रहा। वोटिंग के दौरान कुछ छिटपुट घटनाएं जैसे बहस आदि हुईं, लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की जरूरत नहीं दिखी है।
पोले ने कहा जम्मू क्षेत्र की श्री माता वैष्णो देवी कटरा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 79.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है, और कुछ पोलिंग बूथों पर वोटिंग अभी भी जारी है। रियासी जिले में जहां 3 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसका मतदान प्रतिशत सबसे अधिक 74.14% दर्ज किया गया। पुंछ जिले में 73.78%, राजौरी में 69.85%, गांदेरबल में 62.63% और बडगाम में 61.31% और श्रीनगर में 29.24% मतदान हुआ है, जहां कुछ पोलिंग बूथों पर अभी भी वोटिंग जारी है.” श्री माता वैष्णो देवी सीट पर पहली बार वोटिंग कराई गई।
सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों में 3,502 पोलिंग बूथ स्थापित किए थे, जिसमें 1,056 शहरी पोलिंग बूथ और 2,446 ग्रामीण पोलिंग बूथ शामिल थे। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग (इंटरनेट पर लाइव प्रसारण) की व्यवस्था की गई थी।
No comments:
Post a Comment