39 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बची, बच्चाें में मची चीख पुकार 

मेरठ। थाना  सिविल लाइन इलाके में  बुधवार दोपहर को उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया। जब 39 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बाल बाल बच गई। किसी तरह बस से बच्चों काे निकाला गया। 

परतापुर क्षेत्र स्थित सेंट पेक्ट्रिक्स स्कूल की बस दोपहर को स्कूल की छुट्‌टी होने के बाद बच्चों को लेकर जा रही रही थी। जैसे ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत में रोहताश स्वीट्स के सामने पहुंची तभी बस के पहिए सड़क में धंसे गए। जिससे बस तिरछी हो गई। इस दौरान बस में चीख पुकार मच गई।

साकेत में रोहताश स्वीटस के सामने नगर निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए एक दिन पहले मंगलवार को जेसीबी से सड़क खोदी थी। जहां करीब 10 फीट गहरी सड़क की खुदाई की गई। यहां न तो बैरियर लगाए, न ही नगर निगम ने वाहनों को डायवर्ट किया। आज दोपहर को सेंट पेट्रिक्स स्कूल की बस जा रही थी। बस में 39 बच्चे थे। तभी अचानक से पहिया धंस गए। जिससे बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। यह देखकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़े। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई।गनीमत रही कि बस तिरछी होकर पलटी नहीं। यह बड़ा हादसा हो सकता था। बस को निकलने के लिए रास्ता भी नहीं था। एक तरह मिट्‌टी का ढेर लगा है दूसरी तरफ दस फीट गहरी सड़क में खाई। बच्चे चीखते चिल्लाते हुए बस से कूदे। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। जिसमें स्कूल की टीचर भी बस में शामिल थीं। बस के ड्राइवर संजीव ने बताया कि यह अंदाजा नहीं था कि बस के पहिए धंस जाएंगे। बराबर में गहरी खाई थी। जहां मिट्‌टी धंस गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts