राष्ट्रीय पोषण सप्ताह- 2024 के उपलक्ष्य में ऑनलाइन अतिथि  व्याख्यान का आयोजन 

मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग, IAPEN, इंडिया एसोसिएशन,मेरठ एवं आहार क्रांति  के तत्वावधान में तथा शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के MoU के तहत राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1 से 7 सितंबर) के तृतीय दिवस में ऑनलाइन अथिति व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

 कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक के संरक्षण में एवं विभाग की प्रभारी प्रो. सोनिका चौधरी के निर्देशन में डॉ ममता कुमारी के द्वारा कराया गया। इसका  मुख्य शीर्षक “ प्रजनन आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार” था । इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ गौरी गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, मेरठ रही। यह कार्यक्रम दोनों महाविद्यालय के समझौता पत्र  वक्ता में अपने वक्तव्य में बताया कि हमें कैसा आहार लेना है, क्या आहारीय पैटर्न  पालन करना है तथा पौष्टिक तत्वों की प्रचुरता किन-2 भोज्य पदार्थों में ज्यादा पाई जाती है, इस तरह के भोज्य पदार्थ ग्रहण करके प्रजनन क्षमता को बढ़ा सकते है और उन्होंने यह भी बताया कि भोजन के साथ शारीरिक गतिविधि, व्यायाम भी करना अति आवश्यक है । इसमें विभिन्न राज्यों और शहरों के विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के  छात्र- छात्राओं एवं फैकल्टी आदि अतिथि व्याख्यान मे ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में  डॉ.श्वेता त्यागी, सुश्री हिमानी विश्नोई, सुश्री दीपा कांडपाल, विदुषी  का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts