प्रीति पाल  पैरालंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट

 मेरठ की प्रीति पाल ने 200 मीटर इवेंट में भारत को दिलाया कांस्य पदक 

मेरठ। मेरठ की पैरा प्लेयर प्रीति पाल ने पैरालंपिक्स के वीमेंस 200 मीटर T35 रेस में कांस्य मेडल जीत लिया है। इस पैरालंपिक में प्रीति पाल का यह दूसरा पदक है। शुक्रवार को ही प्रीति ने 100 मीटर में कांस्य पदक जीता था। रविवार को दोबारा प्रीति ने दूसरा कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। वह भारत की ऐसी पेरा एथलीट बन गयी है। जिसने एक ही खेत में दो पदक जीते हो।

 रविवार को प्रीति पाल ने   पैरा ओलिंपिक के 200 मीटर मैराथन में दोबारा भारत को कांस्य पदक दिलाया है, दो दिन पहले ही प्रीति ने भारत को 100 मीटर में कांस्य पदक दिलाया था। पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन मेरठ की प्रीति पाल ने यह दूसरा पदक जीत लिया है। प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है। प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य जीता है। प्रीति इस पैरालंपिक में भारत के लिए एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट हैं।

 पेरिस में दो पदक जीतने वाली प्रीति पाल का सफर कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से आरंभ हुआ था। इसके बार प्रीति पाल ने पीछू मुड़कर नहीं दिखा। जापान में आयोजित विश्व पैरा एथलीट चैम्पियनशिप , चीन में आयोजित एशियन एथलेटिक्टस चैम्पियनशिप ,राष्ट्रीय खेल और खेलों इंडिया में प्रीति पाल ने पदकों की झड़ी लगा दी। तभी से परिस में आयोजित पेराओलंपिक में उससे उम्मीद  की जा रही थी। वह अपनी उम्मीद पर खरी उतरी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts