बिग बॉस 18 को होस्ट करेंगे सलमान खान

- भाईजान ने शुरू कर दी शो की शूटिंग?

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 को लेकर लंबे समय से चर्चा में है, जिसका कारण सलमान खान इसे होस्ट करेंगे या नहीं। बिग बॉस ओटीटी 3 भी सलमान के बगैर फैंस काफी सूना-सूना लगा। ऐसे में अब जो खबर सामने आ रही है, वो सलमान के फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला सकती है।

मिली जानकारी के आधार पर सलमान खान बिग बॉस के मंच पर जल्द ही लौटते हुए नजर आएंंगे और तो और उन्होंने इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।
बीते दिनों में ये मामला काफी चर्चा में रहा है कि सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन अब इस तरह की तमाम अफवाहों पर पूर्ण विराम लगता दिख रहा है। दरअसल 5 सितंबर देर शाम को सलमान खान को मुंबई की गोरेगांव फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया है।

इंस्टेंट बॉलीवुड के अनुसार सलमान यहां बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने के लिए आए हैं, जो जल्द ही सामने आ जाएगा। इस तरह से बिग बॉस के एक और सीजन के लिए सलमान खान ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि सलमान खान बिग बॉस सीजन 4 से लगातार टीवी पर इस रियलिटी शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

सच बात तो ये है कि फैंस भी सलमान को बिग बॉस होस्ट के रूप में देखना पसंद करते हैं। उनके बिना वे इस शो में रूचि नहीं दिखाते हैं। इसका अंदाजा हाल ही में समाप्त हुए बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।  माना जा रहा है अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में बिग बॉस सीजन 18 को टेलीकास्ट किया जा सकता है और बतौर होस्ट सलमान खान की इसमें वापसी होती दिख सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts