एक ही स्थान पर जमे 148 पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया ट्रांसफर

मेरठ : एसएसपी ने 148 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफरकर उन्हें नए थानों में तैनाती दी है।

 एस एस पी ने क्राइम व्यवस्था में सुधार करने और पुलिस कर्मियों की आए दिन हो रही शिकायत के चलते यह कदम उठाया है। ये सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा शुक्रवार देर रात 3 साल से थानों में जमे 148 कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया। हाल ही में एसएसपी ने कुछ थानेदारों को भी इधर से उधर किया था। कुछ नए सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर पर भरोसा जताते हुए उन्हें थानों की कमान सौंप थी। बड़ी संख्या में ट्रांसफर की लिस्ट जारी होने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा कि शहर से क्राइम को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी को वह किसी भी कीमत पर जिले में नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त कर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts